Vacancy Detail
Physical Eligibility Detail
- 1.6 KM running in 7 minutes.
- Height : 157 cm (minimum)
- Squats ( Uthak Baithak) : 20
- Chest : minimum expend 5 cm
Official Website
Application Coming Soon
Download Notification
Qualification – 1oth pass
Application begin date – 01.06.18
Last date of online apply – 30.06.18
//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
SUB INSPECTOR
Qualification – Graduation in any stream
Application begin date – 01.06.18
Last date of online apply – 30.06.18
बॉलीवुड की नटखट एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बहुत जल्द ही फिल्मों में नया मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से साल 2012 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इन 6 सालों के बीच में वह कई वैरायटी की फिल्में कर चुकी हैं। ऐसे में बात करेंगे उनसे जुड़ी इन 3 मसालेदार बातों की…
बॉलीवुड में आलिया ने पहली फिल्म एक्टर वरुण धवन संग की थी। दोनों की जोड़ी को बड़े परदे पर खूब सराहा गया था। बता दें कि देखते ही देखते दोनों में प्यार गरमाने लगा और दोनों को लेकर अफेयर की चर्चाओं से बाजार गरम होने लगे। दोनों को फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में एक साथ देखा गया। लेकिन खबर है कि वरुण अपनी गर्लफ्रेंड नताशा से शादी करने वाले हैं।
माना जाता है कि आलिया का पहला अफेयर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग ही रहा था। बता दें कि दोनों को फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘कपूर एंड संस’ में साथ-साथ देखा गया।
आखिर में बात करेंगे कपूर खानदान के एक और चिराग रणबीर कपूर की। बता दें कि आलिया और रणबीर की लवस्टोरी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दोनों को पहली बार करण जौहर की बड़े बजट की फिल्म ‘ब्राह्मास्त्र’ में एक साथ देखा जाएगा। ऐसे में दोनों की बीच बढ़ती नजदीकियों की खबर लगातार आ रही है।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इतिहास रच दिया। ‘गब्बर’ ने अफगानिस्तान के खिलाफ चल रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पहले दिन जमकर ‘दादागिरी’ दिखाई। अफगानी गेंदबाजों की जोरदार धुनाई करते हुए धवन ने न सिर्फ शतक जड़ा बल्कि टेस्ट मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाएगा।
96 गेंदों पर खेली अपनी 107 रन की पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया जिसे दुनिया का कोई दूसरा खिलाड़ी छू भी नहीं पाएगा। 18 चौक्के और 3 छक्को से सजी अपनी पारी के दौरान धवन अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ भविष्य में और भी खिलाड़ी शतक जमाएंगे, लेकिन इस टीम के खिलाफ पहली सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड इस खब्बू बल्लेबाज के ही नाम रहेगा। मैच की शुरूआत से ही शिखर आज अलग ही रंग में नजर आ रहे थे। उन्होंने शुरू से ही अफगानी गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए बल्लेबाजी की।
विराट कोहली की अनुपस्थिती में टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मगर पारी के 10वें ओवर में ही धवन को जीवनदान मिल गया। अफगानी गेंदबाज वफादार की गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर अहमद शहजाद के दस्तानों पर जा समाई। जोरदार अपील होने के बावजूद अंपायर ने न तो आउट दिया और न ही अफगानी टीम ने डीआरएस का सहारा लिया।
जब ये घटना घटी तो शिखर 23 रन बनाकर खेल रहे थे। यह गलती अफगानिस्तान को इतनी भारी पड़ी कि धवन ने 47 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और शतक बनाने के लिए महज 87 गेंद खर्च किए। इसके अलावा धवन मैच के पहले दिन पहले ही सेशन में सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी भी बन गए।
Football fans looking to show their support during the World Cup can now sport their favourite player in their haircut.
//affiliate.flipkart.com/affiliate/widgets/FKAffiliateWidgets.js
Mario Hvala, a barber in Serbia, is offering fans a “hair tattoo”, shaving the likeness of players including Lionel Messi and Cristiano Ronaldo into the backs of their heads.
But the barber’s prowess doesn’t stop at footballers. He’s previously shaved the likes of Novak Djokovic, and even Kim Jong Un into people’s hair.
He said the craze started nine years ago, when someone asked him to do “something different” with his hair, and he ended up sculpting a tarantula into his mane with a cut-throat razor.